MI Login - mi.sebi.gov.in
महत्त्वपूर्ण वेबसाइटों के लिंक
'बाजार से जुड़ी गोपनीय जानकारी प्रस्तुत करने संबंधी पोर्टल' [मार्केट इंटेलिजेंस (एमआई) पोर्टल] के बारे में
मार्केट इंटेलिजेंस (एमआई) पोर्टल एक ऐसा ऑनलाइन पोर्टल है, जिसके जरिए प्रतिभूतियों (सिक्यूरिटीज़) से संबंधित कानूनी प्रावधानों के उल्लंघन की जानकारी सेबी को दी जा सकती है । शिकायतकर्ताओं द्वारा दी गई जानकारी की जाँच-पड़ताल की जाएगी, और यदि जरूरी हुआ तो आगामी कार्रवाई की जाएगी । इस तरह से की जाने वाली जाँच-पड़ताल की जानकारी आदि का खुलासा नहीं किया जा सकता, क्योंकि सेबी जाँच-पड़ताल में पूरी गोपनीयता बरतता है । इसलिए, न तो इस प्रकार प्राप्त होने वाली शिकायतों की कोई शिकायत संख्या होगी और न ही इनकी कोई प्राप्ति-सूचना भेजी जाएगी । सेबी जाँच-पड़ताल कारगर ढंग से कर पाए, इसके लिए यह जरूरी है कि शिकायतकर्ता सही-सही और पूरी-पूरी जानकारी दें । सेबी द्वारा जो भी विनियामक (रेग्यूलेटरी) कार्रवाई की जाती है, उसकी जानकारी सेबी की वेबसाइट (www.sebi.gov.in) पर डलवा दी जाती है ।